जहां देश नव वर्ष के जश्न में डूबा हुआ है तो वहीं दूसरी और दूर दराज से आए यात्री पैदल चलने पर हो रहे हैं मजबूर। देखिए वीडियो….

ख़बर शेयर करें -

जहां देश नव वर्ष के जश्न में डूबा हुआ है तो वहीं दूसरी और दूर दराज से आए यात्री पैदल चलने पर हो रहे हैं मजबूर।

संवाददाता शादाब हुसैन

 

 

जहाँ देश नव वर्ष के जश्न में डूबा हुआ है तो वहीं दूसरी और दूर दराज से आये यात्री पैदल चलने पर मजबूर है क्यों कि केंद्र सरकार द्वारा वाहन ड्राइवरो पर हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर यूनियन ने वाहनों का चक्का जाम कर दिया है। जिसको लेकर उधम सिंह नगर में इसका बड़ा असर देखने को मिला है। प्राइवेट वाहनों के साथ-साथ उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों और इंडियन ऑयल रसोई गैस वाहनों के पहिए भी थम गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

चालकों द्वारा रुद्रपुर डिपो में टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उक्त संशोधन की मांग करने लगे। तीन दिवसीय हड़ताल के चलते आज सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

इतना ही नहीं कुछ यात्रियों को घंटो तक वाहन के इन्तेजार में बैठने पर मजबूर होना पड रहा है।