पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा की गयी मासिक बैठक।

ख़बर शेयर करें -

पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा की गयी मासिक बैठक।

 

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

पूर्व सैनिक कल्याण एवम् उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा वीर नारियों व पूर्व सैनिकों की बैठक करी गयी,बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कल्याण अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत द्वारा की गई,सर्वप्रथम मीटिंग में सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा पिछली मीटिंग के प्रस्तावो को बताया गया,अध्यक्ष महोदय कुलवंत सिंह रावत द्वारा आगामी कार्यक्रम 26 जनवरी की रूप रेखा भी तैयार की गयी

यह भी पढ़ें 👉  चलती स्कूटी पर व्यापारी को हार्ट अटैक, बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

 

 

 

जिस पर अंतिम निर्णय पर कार्यक्रम मे उपस्थिति देने वाले प्रत्येक पूर्व सैनिक द्वारा आपसी सहयोग एकत्र कर आयोजन किये जाने पर सहमति बनाई गयी,बैठक मे 15 जनवरी सेना दिवस पर भिक्यासेन पूर्व सैनिक संगठन द्वारा प्राप्त निमंत्रण पर भी जाने हेतु आपसी सहमति जतायी गयी,बैठक मे नये सदस्य भी बनाये गए।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

 

बैठक के दौरान ही पूर्व सैनिको हेतु आज़ निःशुल्क दंत शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमे बांके बिहारी डेंटल के डॉ रोहित बंसल द्वारा अपनी निःशुल्क सेवा दि गयी,जिसमे कई पूर्व सैनिको द्वारा शिविर का लाभ लिया गया,आज़ की बैठक मे उपाध्यक्ष कैप्टेन दामोदर जोशी, संगठन मंत्री भारत देश बंधु रावत,संगठन सदस्य कैप्टेन बालम सिंह डंगवाल,सूबेदार कृष्णा नन्द जोशी,हवलदार भारत सिंह रावत,ओनी सूबेदार भगवत सिंह चौहान,कैप्टेन बहादुर सिंह भंडारी इत्यादि लगभग दो दर्जन पूर्व सैनिक उपस्थित थे।