कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी तेहसील का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

हल्द्वानी मंडल आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का आचौक निरीक्षण किया। उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय व रिकॉर्ड कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शौचालय बनाने विवाह प्रमाण पत्र में आ रही परेशानियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाम्प वेंडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर दीपक रावत ने स्टाम्प वेंडरों से ज्यादा वसूली ना करने की बात कही।इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सरकारी शुल्क तीन सौ तीस रुपए है जबकि डेढ़ से दो हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

इस पर उन्होंने विवाह प्रमाण पत्र के लिए टोकन नंबर के डिस्प्ले लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने एसडीएम मनीष कुमार को शौचालय बनाने के आदेश दिए। आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को तहसील परिसर में पहुंचकर तहसील का आचौक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

पुलिस ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। वही उनके तहसील पहुंचे पर फर्जी कार्य करने वाले दस्तावेज लेखक तेहसील से नौ दो ग्यारह हो गये। उन्होंने बारिकी से तेहसील,सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड कक्ष का जायजा लिया। सीलिंग,भू संबंधी दस्तावेज, नजूल भूमि के भे अभिलेखों की जांच पड़ताल की।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *