“डंपर और ट्रैक्टर को गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया, रामनगर रेंज स्टाफ ने किया सुरक्षित खड़ा”

ख़बर शेयर करें -

“डंपर और ट्रैक्टर को गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया, रामनगर रेंज स्टाफ ने किया सुरक्षित खड़ा”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

आज दिनांक 13/1/2024 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में रामनगर रेंज स्टाफ ने रात्रि में एक डंपर और एक बैकरा मय टेक्टर के गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

 

दोनों वाहनों को गुलजार पुर चौंकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है जिनमें की भारतीय वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जारी है।