अनियंत्रित कार से हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल।

ख़बर शेयर करें -

अनियंत्रित कार से हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

थानाक्षेत्र ढली में बल्देयां के पास एक अनियंत्रित कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, 13 जनवरी को थाना ढली में मु०नं० 08/24 धारा 279 337 304 ए भारतीय दंड संहिता में रक्षा निवासी गांव कथोल तह० करसोग ने दर्ज कराया कि बल्देयां के पास उसके पति से कार नं. एचपी 30- 6983 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें इन्हें, इनके पति, बेटे तथा बेटी को चोटें आई हैं व ससुर ईश्वर दास की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नकली शराब का कारोबार कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों पर चला एसएसपी मीणा का हंटर* *नकली शराब के खेल का SSP NAINITAL की SOG/कोतवाली पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़,* *सरकारी अनुज्ञापी भी निकले खेल में शामिल, होंडा सिटी कार से 19 पेटी नकली शराब के साथ 02 तस्कर आए पुलिस गिरफ्त में*