रामनगर में घुघत्या त्यार -मकर संक्रांति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में घुघत्या त्यार -मकर संक्रांति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

रामनगर प्रेस नोट 15 जनवरी 2024
लखनपुर रामनगर में घुघत्या त्यार -मकर संक्रांति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से लखनपुर चुंगी स्थित लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब में घुघत्या त्यार/मकर संक्रान्ति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा इस अवसर पर लोगों को माघ की खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

 

 

 

इस अवसर प्रभात ध्यानी, राम सिंह जमनाल, राजकुमार पाण्डेय, जितेंद्र बिष्ट, सभासद संजय रावत, दिनेश चंद्र हरबोला, बसंत वर्मा, नवेंदु जोशी, देवेंद्र बिष्ट, अनूप अग्रवाल, इंद्र सिंह मनराल, टीटू वर्मा, अनुज मिश्रा, कन्नू तिवारी, अरुण डौरबी, श्रेय वर्मा, मोक्ष अग्रवाल, लोकेश कठायत भारत बंधु रावत, बंटी मंनराल, टी के खान, मोहम्मद आसिफ, सुनील पर्नवाल ,हेम जोशी आदि ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।