फैक्टरी में दो मजदूरों की मौत, ठंड से बचने का प्रयास बना जीवन का अधूरा सफर”

ख़बर शेयर करें -

फैक्टरी में दो मजदूरों की मौत, ठंड से बचने का प्रयास बना जीवन का अधूरा सफर”

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

उत्तर प्रदेश: आज सुबह फतेहपुर जिले के सौंरा मलवां क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक फैक्टरी में दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य मजदूर कानपुर के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

हादसे की डिटेल्स: सूचना के अनुसार, मृतक मजदूरों ने ठंड से बचाव के लिए बैटरी से निकलने वाले केमिकल कचरा को जलाने का प्रयास किया था। इसके दौरान उन्होंने जहरीले धुएं को श्वास किया जिससे उनकी दम घुट गई। दो अन्य मजदूर जो समय पर पहुंचे, उन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

 

 

यहां के प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए तत्पर होने का आदान-प्रदान किया है और उद्योग क्षेत्र की सुरक्षा निगरानी को मजबूत करने का आदान-प्रदान किया है। स्थानीय प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपायों की मांग की है।