हाईवे पर शव मिलने से सनसनी: 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी; हत्या की आशंका, परिजनों ने की तलाश।

ख़बर शेयर करें -

हाईवे पर शव मिलने से सनसनी: 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी; हत्या की आशंका, परिजनों ने की तलाश।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

लक्सर हरिद्वार हाईवे के पास पीपली गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में अफरातफरी मची है। मृतक की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है, जो कपड़े की फेरी का काम करते थे। राजेंद्र कल शाम से घर वापस नहीं आए और उनका शव लक्सर हरिद्वार हाईवे पर मिला।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में की शिरकत।

 

 

पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और मृतक के परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  समान नागरिक संहिता लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में सम्मान

 

 

लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है और मृतक की पूर्व राजस्वी और आपतकालीन जांच हो रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्धों पर पुलिस का शिकंजा: हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर में चला सत्यापन अभियान।

 

 

जांच के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आपतकालीन तहकात जारी की जाएंगी। वर्तमान में मृतक की मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, और पुलिस उसकी मौत की जांच में जुटी है।”