देर रात के समय हल्द्वानी में दर्दनाक रोड दुर्घटना, डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत

ख़बर शेयर करें -

देर रात के समय हल्द्वानी में दर्दनाक रोड दुर्घटना, डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, उत्तराखंड: देर रात के समय हल्द्वानी के रामपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर्व के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी, मुक्तेश्वर पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार।

 

सामग्री के अनुसार, सरगम सिनेमा हॉल के पास दो युवक बाइक पर सवार थे और तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को मारा। हादसे में 40 वर्षीय संजय की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में हुड़दंग मचा रहे यात्रियों पर नैनीताल पुलिस की कार्रवाई, चालक गिरफ्तार।

 

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगी और पुलिस ने तत्काल प्रतिबंधी उपायों को लागू करने के लिए कार्रवाई की है। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को सीज कर लिया है।

 

मृतक व्यक्ति का नाम मुक्तेश्वर के नैनीताल जिले का है, जबकि घायल युवक का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्धों पर पुलिस का शिकंजा: हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर में चला सत्यापन अभियान।

 

 

पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल शुरू कर दी है और हादसे की जांच के लिए सख्ती से काम किया जा रहा है। इस मामले में डंपर चालक की गिरफ्तारी होने के बाद और जांच पूर्ण होने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।