पुलिस चौकी में चल रहा था जुआ दरोगा सहित पूरी टीम हुई सस्पेंड। 

ख़बर शेयर करें -

पुलिस चौकी में चल रहा था जुआ दरोगा सहित पूरी टीम हुई सस्पेंड।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया, लामाचौड़ पुलिस चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज सहित पूरा स्टाफ ताश खेलने में मशगूल था इसी बीच अचानक एसपी सिटी हरबंस सिंह औचक निरीक्षण में पहुंच गये। सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी छोड़कर चौकी के अंदर ताश के पत्ते फेंटकर जुआ खेल रहे थे, चौकी इंचार्ज और उनके साथी स्टाफ को एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण में रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नैनीताल पुलिस ने आयोजित की महिला सुरक्षा व सेल्फ डिफेंस कार्यशाला।

 

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने इस मामले की जानकारी को अगले स्तर के अधिकारी, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, को भी दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में चौकी के इंचार्ज और स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरस आजीविका मेले का भव्य समापन, 4.93 करोड़ की बिक्री के साथ महिलाओं को मिला आर्थिक संबल, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह हुए सम्मानित।

 

22 जनवरी, सोमवार की रात करीब दो बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे। जब वह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी करता नजर नहीं आया। एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दुदबोली संस्था की पहल पर कुमाउंनी होली कार्यक्रम आयोजित।

 

अपने अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। एसपी सिटी ने सोमवार देर रात ही घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को दी।

 

मंगलवार को एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।