“वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी: राजकीय इण्टर कॉलेज शंरपुर में जागरूकता अभियान का सफल आयोजन”

ख़बर शेयर करें -

“वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी: राजकीय इण्टर कॉलेज शंरपुर में जागरूकता अभियान का सफल आयोजन”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 30.01.2024 को राजकीय इण्टर कॉलेज शंरपुर में मंदाल रेंज द्वारा वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी तथा वन्यजीव संरक्षण से सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत अजय सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी स्कूल के बच्चों को वन एवं वन्यजीव सुरक्षा तथा वन अग्नि सुरक्षा में विस्तार से जानकारी दी गई तथा आगामी अग्नि काल में वन विभाग को सहयोग / सहभागिता की अपील की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के कड़े निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई, 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

इस अवसार पर प्रधानाचार्य डॉ०  हाकिम सिंह, प्रवक्ता महेश कुमार भारती,  नरेश चन्द्र सोराडी, अध्यापक आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रवक्ता, डॉ०  एस.के. सिंह, अखिलेश कुमार, डॉ  नारायण अग्रवाल,  संतोष कुमार, अनिल कुमार, तथा सहायक अध्यापक  मनमोद शंकर शर्मा, श्रीमती नीलम जोशी,  अभिनन्दन अमोली, रमेशचन्द्र शर्मा,

यह भी पढ़ें 👉  नेचर बायो फूड्स ने स्कॉलरशिप व स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत, होनहार छात्र-खिलाड़ी सम्मानित।

 

 

 

प्रधान सहायक  हेमन्त कुमार यादव, कनिष्क सहायक भुनेश कुमार तथा विघालय के 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा मंदल रेंज की ओर से  भगत सिंह रावत, वन दारेगा,  विवेक वर्मा, वन आरक्षी, देवेन्द्र सिंह, दै० श्रमिक,  विकास शर्मा, दै०श्र०, जगदीश चन्द्र, दै०श्र० आदि कर्मचारी उपस्थित थे।