“हल्द्वानी मिस्ट्री: गहनता से जांच, अभियोग पंजीकृत, गिरफ्तारी और वाहन कब्जा; सीसीटीवी खगाले की जांच से नए खुलासे की उम्मीद”

ख़बर शेयर करें -

“हल्द्वानी मिस्ट्री: गहनता से जांच, अभियोग पंजीकृत, गिरफ्तारी और वाहन कब्जा; सीसीटीवी खगाले की जांच से नए खुलासे की उम्मीद”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

हल्द्वानी में घटित एक घटना को भ्रामक तरीके से सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया जा रहा है। जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।हल्द्वानी क्षेत्र में आज घटित घटना के सम्बंध कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच के आधार पर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा संलिप्त वाहन कब्जे में ले लिया गया है। उक्त संबंध में शहर के सीसीटीवी खगाले जा रहे हैं, वाहन का रूट चैक किया जा रहा है। घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: बरसात से पहले आपदा रोकथाम को लेकर बृजवासी ने उठाई आवाज, विभागों से की ठोस कार्यवाही की माँग।

 

 

सूत्रों के हवाले से इस वक्त बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में ये मामला केवल युवती के साथ छेड़छाड़ से संबंधित बताया जा रहा है। जबकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल को मिलेगा तकनीक का बल, कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश।

आप सभी से अनुरोध है कि ये मामला संवेदनशील है। बिना तथ्यों को जाँचे एवं परखे अनावश्यक रूप से भ्रांतियां ना फैलाएं। पुलिस द्वारा मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। विवेचना के तथ्यों के आधार पर सत्यता से अवगत कराया जाएगा।