कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छ विधायक तिलक राज वहडे ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी पर लगाए गंभीर आरोप।

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छ विधायक तिलक राज वहडे ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी पर लगाए गंभीर आरोप।

 

शादाब हुसैन – रिपोर्टर

रुद्रपुर कांग्रेस के किच्छा विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज वहडे नेउधम सिंह नगर पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बाजपुर से लेकर पूलबट्टा तक ओवरलोड की गाड़ी पर एंट्री के नाम पर भारी भरकम रकम वसूली जा रही है ऐसा कहना है।

 

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

 

क्षेत्रीय विधायक किच्छा तिलक राज वहडे, का आपको बता दें क्षेत्रीय विधायक किच्छा एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज वहडे, द्वारा अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा उधम सिंह नगर के आला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा में प्रश्न कॉल उठाने की बात क्षेत्रीय विधायक किच्छा ने कही उनका कहना था।

 

यह भी पढ़ें 👉  **“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान।

 

की उधम सिंह नगर के अंदर कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है और अधिकारी बे लगाम हो और किच्छा पूर्व प्रधान के द्वारा मोटी रकम लेकर वाहनों की एंट्री की जा रही है आई क्या है पूरा मामला जानते हैं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज वहडे, से