रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर – मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्ट गई ने आज शाम 4:00 बजे के उपरांत विकास भवन स्थित पंचायतीराज, उद्यान, अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता, समाज कल्याण आदि कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था, अभिलेखों का रख-रखाव, कार्यालय फर्नीचर का रख-रखाव, सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिन कार्यालयों में कर्मचारी अपने पटल पर उपस्थित नहीं पाए गए उनके संबंध में संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
उपरोक्त कार्यालयों में सफाई व्यवस्था एवं अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु संबंधित और को चेतावनी देते हुए कठोर निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए काठी यदि पुनः निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार नहीं पाया गया।
तो संबंधित कार्यालय के कार्यालयाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण से विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
