ग्रीन फील्ड एकेडमी की उत्कृष्ट झांकी ने जीता सभी का दिल।

ख़बर शेयर करें -

ग्रीन फील्ड एकेडमी की उत्कृष्ट झांकी ने जीता सभी का दिल।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

 दिनांक 15 फरवरी 2024 बृहस्पतिवार को प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठ पड़ाव, रामनगर के द्वारा बसंत महोत्सव 2024 के उपलक्ष में राज्य स्तरीय शोभा यात्रा एवं झांकी का आयोजन रामनगर के मुख्य मार्ग पर किया गया जिसमें ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर के द्वारा भगवान श्री केदारनाथ के केदारनाथ मंदिर की झांकी प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,* 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद,*

 

 

 

भगवान श्री केदारनाथ मंदिर का मॉडल इतना उत्कृष्ट एवं सुंदर बना था कि जो देखता बस देखता ही रह जाता, झांकी के आगे भगवान शिव का परिवार अति शुभ एवं शोभनीय प्रतीत हो रहा था। हमारे उत्तराखंड की संस्कृति से ओतप्रोत भजनों पर ग्रीनफील्ड के बच्चों ने जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की उनको दर्शको ने बहुत सराहा। शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई अपनी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए लोगों में संदेश दे रही थी कि अपनी संस्कृति से जुड़े रहना, अपने बच्चों में संस्कार डालना ऐसे ही माध्यमों से संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चेम्बर्स निर्माण और विकास शुल्क माफी के लिए बार एसोसिएशन का अनुरोध।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमान गौरव रावत जी ने स्कूल स्टाफ गण आंचल रावत, पंकज रावत, गुरमीत कौर, तरुण जोशी कमलेश पांडे आदि के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की शिक्षा के साथ-साथ आज बच्चों में उच्च मूल्यों को स्थापित करने के लिए इस तरह के अवसर बहुत ही मूल्यवान सिद्ध होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महिला पंजाबी महासभा ने गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर

 

 

 

हम अपने विद्यालय में अपने बच्चों को संस्कृत करने के लिए ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय पर करते रहते हैं। कार्यक्रम की उत्तम व्यवस्था एवं सफलता के लिए आयोजित मंडल को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं एवं धन्यवाद।