किसानों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया।

ख़बर शेयर करें -

किसानों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया।

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

किसानों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के बैनर तले आज शहीद भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही देश में महंगाई और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और उत्तराखंड राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सचिव समिति की बैठक आयोजित, मुख्य सचिव ने दिए ई-डीपीआर लागू करने के निर्देश।

 

 

 

इंडिया गठबंधन द्वारा किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी और ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से अपील की गई

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की शिष्टाचार भेंट।

 

 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि देशव्यापी हड़ताल को कांग्रेस पार्टी का समर्थन है और आज विभिन्न संगठनों द्वारा किसानों और मजदूर की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है और उनकी जायज मांगों को सरकार को पूरा करना चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग में हादसा: केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अलकनंदा में समाई, कई लापता, रेस्क्यू जारी।

 

 

वही मसूरी ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि किसानों द्वारा पूर्व में भी आंदोलन किया गया है और एक बार फिर उग्र आंदोलन किया जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार इसकी अनदेखी कर रही है जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा