अब ढोल दमाऊ से होगा होटलों मे अतिथियों का स्वागत।

ख़बर शेयर करें -

होटलों मे अतिथियों का स्वागत अब ढोल दमाऊ से होगा

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

ऋषिकेश के शिवांश ग्रीन्स मे 2 ढोल दमाऊ मंगाया गए जिनको प्रीतिम भरतवाण के गुरु उत्तम दास ने मंत्रो के जाप से बनाया और वो खुद इन धोलो के लेकर ऋषिकेश पहुचे। ढोल को पुरे विधि विधान से पूजा पाठ करके दासो को पहनाया गए और विदेशो से आये अतिथियों ने भी ढोल सागर को सीखने मे रूचि दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने की अपराध समीक्षा बैठक।

 

शिवांश ग्रीन्स के मालिक विजेंद्र पंवार ने इस मौके पर कहा की अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़कर उसे आगे ले जाने का ये एक शानदार प्रयास है और अब ऋषिकेश के हर होटल मे अतिथियों का स्वागत ढोल दमो से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी व दुर्गा नवमी पर सपरिवार की पूजा-अर्चना, कन्याओं का पूजन कर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं।

 

इस मौके पर महिपाल रावत, दिनेश रावत कुलदीप रावत हरीश शर्मा भी साथ मे मौजूद रहे।