ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई टक्कर में मौके पर 4 की मौत, हादसे की जांच तेजी से जारी”

ख़बर शेयर करें -

ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई टक्कर में मौके पर 4 की मौत, हादसे की जांच तेजी से जारी”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के पास ट्रैक्टर रहित मिक्सर मशीन और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।घटना सोमवार की देर रात में हुई। बाइक सवार शैलेंद्र राजभर (25) व बंटी राजभर (26) निवासी खनवर व मिक्सर मशीन सवार शिवदरस (52) निवासी गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ व एक अज्ञात 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसको उपचार कर चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है।

थाना प्रभारी अतुल मिश्रा ने बताया कि एक ट्रैक्टर पर सवार मजदूर ढलाई मिक्सर मशीन लेकर कहीं से छत ढलाई का काम कर वापस घर लौट रहे थे। रात होने के कारण दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। इसी दौरान बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हुई। जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।