35 साल से ज्यादा सेवा देने के बाद पदम बहादुर गढ़वाल मोटर यूजर्स से हुए सेवानिवृत्त।

ख़बर शेयर करें -

35 साल से ज्यादा सेवा देने के बाद पदम बहादुर गढ़वाल मोटर यूजर्स से हुए सेवानिवृत्त।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

नेपाल के जिला दैलिक अंतर्गत गांव रावउकोट निवासी पदम बहादुर 35 साल से ज्यादा सेवा देने के बाद आज गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसाइटी लिमिटेड बीरोंखाल कार्यालय रामनगर के गेस्ट हाउस इंचार्ज के पद से सेवानिवृत्त होने पर संस्था एवं कार्यालय से जुड़े लोगों ने उन्हे विदाई देते हुए उनके खुशहाल एवं सुख में जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

संस्था के कार्यालय में संस्था के सचिव हर्षवर्धन सिंह रावत की अध्यक्षता एवं लेखाकार सुभाष ध्यानी के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में संस्था के अंशधारक राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने पदम बहादुर के बारे में बताया कि नेपाल देश के नागरिक होने के वावजूद जिस निष्ठा, समर्पण के साथ उन्होंने संस्था के हित एवं यात्रियों के हित में काम करके उन्होंने साबित कर दिया इसके लिए क्षेत्र ,अंशधारक , देश का नागरिक होना जरूरी नहीं है। प्रभात ध्यानी ने बताया कि पदम बहादुर ने संस्था कोहमेशा अपने परिवार से ज्यादा महत्व दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

 

सचिव हर्षवर्धन सिंह रावत ने पदम बहादुर के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके खुशहाल एवं सुख में जीवन की कामना की। इस अवसर पर पदम बहादुर के पत्नी ,लड़की एवं अन्य रिश्तेदार लोग भी नेपाल से आए हुए थे। विदाई समारोह में नरेंद्र गोसाई, रणजीत सिंह कडाकोटी, रामू भट्ट, शीशपाल सिंह रावत ,मनवर सिंह ,बलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।