नंदा लोक जात यात्रा संपन्न 21 पड़ावाे 155 किमी की पैदल यात्रा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

 

चमौली। हिमालय की आराध्य देवी माँ नंदा देवी की लोक जात यात्रा 2021 हर्षोल्लास के साथ आज वेदनी बुग्याल ओर बालपाटा मे पूजा- अर्चना के बाद संपन्न हो गई है। हजारो नम आँखों ने अपनी लाड़ली नंदा को ससुराल कैलाश के लिए विदा किया। अब 6 माह राज राजेश्वरी नंदा देवी अपने ननिहाल देवराड़ा गांव मे विराजमान होगी।

घाट विकासखंड स्थित सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर नंदाधाम नंदा के मायके से जन्माष्टमी के पर्व पर माँ नंदादेवी की डोलियों नंदा देवी के ससुराल कैलाश के लिए यही से विदा हुईl प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली लोकजात पैदल यात्रा 1 किमी के विभिन्न 21 पड़ावों को पार करने के बाद माँ नंदा की देव डोलियां आज नंदा सप्तमी को वेदनी और बालापाटा बुग्याल पहुंची।

जंहा माँ नंदा की पूजा अर्चना के बाद ससुराल कैलाश की विदाई के साथ नंदादेवी लोक जात यात्रा का समापन हुआ। यात्रा मे सैकड़ो गांवों की छन्तोलियो के साथ शामिल नंदा राजराजेश्वरी की देवी डोली अब 6 माह के लिए अपने नैनिहाल थराली के देवराडा में विराजमान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *