दर्दनाक हादसा: कार डिवाइडर से टकराई, चार लोगों की मौत”

ख़बर शेयर करें -

दर्दनाक हादसा: कार डिवाइडर से टकराई, चार लोगों की मौत”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

बिजनौर के कोतवाली मार्ग पर गुनियापुर के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

 

पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। पुलिस को कार से एक मृतक की परविंदर नाम की आईडी मिली है। पुलिस अन्य की पहचान करने के लिए संपर्क कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में मौत का खेल! कॉर्बेट प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

सभी मृतक गांव सरकड़ा, बछराव अमरोहा निवासी बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उनकी पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।