“व्यय प्रेक्षक टी संकर ने बुधवार को बारा पत्थर, क्वारब, और भवाली क्षेत्रों में स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की समीक्षा की: सभी टीमें मुस्तैद पाई गईं।”

ख़बर शेयर करें -

“व्यय प्रेक्षक टी संकर ने बुधवार को बारा पत्थर, क्वारब, और भवाली क्षेत्रों में स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की समीक्षा की: सभी टीमें मुस्तैद पाई गईं।”

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

व्यय प्रेक्षक टी संकर ने बुधवार को बारा पत्थर, क्वारब एवं भवाली क्षेत्रों में तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एसएसटी टीमों को मुस्तैद पाया।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

 

 

उन्होंने एसएसटी टीमों के सदस्यों से कहा कि वाहनों की आवाजाही की चैकिंग गहनता के साथ की जाए। उन्होंने कहा सभी छोटे, बडे वाहनों की चैकिंग अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने एसएसटी टीमों के सदस्यों से कहा कि चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।