कुंदन मिष्ठान भंडार ने ग्राम ढिकुली में अपने आठवें आउटलुक की करी शुरुआत।

ख़बर शेयर करें -

कुंदन मिष्ठान भंडार ने ग्राम ढिकुली में अपने आठवें आउटलुक की करी शुरुआत।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

रामनगर में पिछले लगभग 70 सालों से कुंदन मिष्ठान भंडार अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए बहुत ही प्रचलित है यहां पर मिठाई का एक ऐसा प्रतिष्ठान है. जो अपनी तीन पीढ़ियों से स्वादिष्ट मिठाइयां बनाकर जनता का मन मोह रहे हैं वही यहां पर लगभग एक दर्जन से अधिक वैरायटी में मिठाइयां तैयार की जाती है। यहां की मिठाइयों की डिमांड प्रदेश और देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत है हर वर्ष यहां पर करोड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं तो इस दुकान से मिठाई खाने के बाद ही आगे का सफर तय करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुक्का पार्टी कर रहे तीन युवकों को पकड़ा, चालान कर दी सख्त चेतावनी, SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश – सार्वजनिक स्थानों की गरिमा बनाए रखें।

 

 

जनपद में रहने वाले लोग भी यहां से अपने रिश्तेदारों को शुभ प्रसंग तीज त्योहारो पर मिठाईयां भेजते है। यहां पर रोजाना मिठाइयां तैयार की जाती है। कुंदन मिष्ठान भंडार की मिठाइयों की दुकान रामनगर काशीपुर, मुरादाबाद, और कई शहरों में भी है।  रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में आज कुंदन मिष्ठान भंडार के द्वारा एक आउटलुक की करी शुरुआत। इस आउटलुक का शुरुआत सुभाष अरोरा और संजय अरोरा की माताजी श्रीमती स्वर्ण कांता के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाएं भी बन रहीं कच्ची शराब तस्करी का हिस्सा, पुलिस ने किया पर्दाफाश।

 

 

वही कुंदन मिष्ठान भंडार के सुभाष अरोरा के द्वारा बताया गया कि यह कुंदन मिष्ठान भंडार की ही चैन है और यह हमारा आठवां आउटलुक है यहां पर कुंदन मिष्ठान भंडार की स्वादिष्ट और प्रचलित मिठाइयों का भंडार है, यहां पर एक रेस्टोरेंट भी है जहां पर शुद्ध वैष्णो खाना भी बनाया जाता है। यहां पर आने वाले सैलानी इन मिठाइयों का लुफ्त उठाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जबरन धर्मान्तरण पर रोक और UCC लागू करने में जनसहयोग जरूरी: सीएम धामी।

 

 

यह आउटलुक को सैलानियों की आवागमन की संख्या को देखते हुए ही खोला गया है। कुंदन मिष्ठान भंडार के इस आउटलुक के शुरुआत पर दर्जनों लोग उपस्थित हुए।