कोतवाली हल्द्वानी एवम रामनगर पुलिस द्वारा ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया।

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली हल्द्वानी एवम रामनगर पुलिस द्वारा ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

 प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी द्वारा कल दिनाँक- 11/04/2024 को ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कोतवाली परिसर के मीटिंग हॉल में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल – उत्तराखंड अनन्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित।

 

 

उक्त के दृष्टिगत क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित विषय एवम महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता की गयी। सभी जन सामान्य से आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

 

सोशल मीडिया या अन्य माध्यम में सांप्रदायिकता या अन्य के संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने, भ्रामक, झूठी खबरों व किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि जिससे किसी भी तरह की कानून व्यवस्था प्रभावित हो के संबंध सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस को दिए जाने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी द्वारा भी रामनगर थाने में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।