पुलिस से शिकायत वापसी नहीं लेने पर पति ने दिया तलाक।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय  –  सह सम्पादक

रुद्रपुर – एक शादी शुदा महिला को पुलिस से की गई शिकायत भारी पड़ गई। रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया। वही महिला के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट का आरोप भी लगा है। वही पीड़ित महिला ने इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे प्रार्थना पत्र में पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। खबर के मुताबिक रुद्रपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह मुस्लिम रिती रिवाज के अनुसार साल 2021 में यूपी के जिला रामपुर निवासी के एक युवक के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे। जिसके बाद वह ससुराल वालों से तंग आकर अपने मायके आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

जहां उसने इस मामले की शिकायत पांच मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि 9 मार्च को उसके पति के साथ चार पांच अन्य लोग उसके पिता के घर पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज करने लगें। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से वापसी लेने का दबाव बनाया। जब महिला ने शिकायत वापस लेने से इंकार किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे तलाक दे दी। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इस तरह के एक मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *