आठ साल की बच्ची की हत्या: सौतेली मां गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी”

ख़बर शेयर करें -

आठ साल की बच्ची की हत्या: सौतेली मां गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

उत्तराखंड के काशीपुर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेली मां ने आठ साल की बच्ची की बर्बरतापूर्वक हत्या की। इस घटना के पश्चात, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, घटना का पता चलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है, जिससे घटना के सचाई का पता चलेगा।खड़कपुर देवीपुरा निवासी मोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली पत्नी रीना की 5-6 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उससे उसकी दो बेटियां सोनी (8) और तनु (6) थीं। दोनों की परवरिश के लिए परिजनों ने चार साल पहले उसकी दूसरी शादी ग्राम फजलपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद (यूपी) निवासी लक्ष्मी से करा दी थी। उससे उसका बेटा देव (2) और बेटी देविका (3) है। सोनी कक्षा चार में पढ़ती थी।

माेनू ने बताया कि 15 अप्रैल को उसकी मां संतोष देवी रिश्तेदार की गमी में गई थीं, जबकि वह अपने मामा के घर लगन में शामिल होने 16 अप्रैल को गल्लाखेड़ा ताजपुर जिला बिजनौर (यूपी) गया था। इसके बाद उसकी मां संतोष देवी 17 अप्रैल को रिश्तेदार के घर से बिजनौर पहुंच गई थीं जबकि घर में पत्नी लक्ष्मी और चारों बच्चे थे।मोनू कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल की शाम 6:30 बजे लक्ष्मी का फोन आया कि सोनी नवमी पूजन के लिए सहेलियों के साथ गई थी जो घर नहीं लौटी। इस पर वह घर आया और खोजबीन की, लेकिन सोनी नहीं मिली। तब उसने आईटीआई थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP Nainital के निर्देशन में नैनीताल पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को कर रही है जागरूक*

 

 

पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार को दोपहर में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें उसकी पत्नी लक्ष्मी दोपहर करीब ढाई बजे बेटी सोनी को सामने वाले घर में ले जाती नजर आई। तब पुलिस ने सामने खाली मकान में खोजबीन की, जहां एक जगह गड्ढे में ताजी मिट्टी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और ऑटोमेटेड पार्किंग जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

 

 

 

पुलिस ने जब गड्ढे की मिट्टी निकाली तो उसमें एक बोरे में सोनी का शव रस्सी से बंधा हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लक्ष्मी को पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या के कारणों को जानने के लिए डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि लक्ष्मी सौतेली बेटी सोनी से द्वेष भावना रखती थी। उसने बताया कि सोनी उसके बच्चों का हिस्सा मार लेती इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।