लालकुआं क्षेत्र में चोरी/नकबजनी की घटनाओं में शामिल पति पत्नी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात और सामग्री भी बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दिनांक 04.03.2024 को वादी मुकदमा हेम चन्द्र जोशी पुत्र रेवाधर जोशी निवासी ग्राम डुंगरपुर लालकुआ द्वारा थाना लालकुआं में आकर तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा पर वादी के घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से मंगल सूत्र, कंगन , घडिया, पायल तथा एक अदद एन्ड्रोइड फोन आदि चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर थाना लालकुआ पर मुकदमा एफ०आई०आर०: 50/24, धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 गौरव जोशी को सुपुर्द की गई।
➡️ दिनांक 18/4/24 को वादी चन्दन सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 भवान सिंह बिष्ट निवासी दुर्गापालपुर परमा हल्दूचौड लालकुआ द्वारा भी अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर में रखे ज्वैलरी मांगटीका मंगलसूत्र, कण्डफूल, नथ आदि चोरी कर ले जाना दर्ज कराया गया। जिसके आधार पर भी थाना लालकुआं पर मु0एफआईआर नम्बर 112/24 धारा 380 भादवि० बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गौरव जोशी के सुपुर्द की गयी।
पुलिस कार्यवाही
श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा कोतवाली लालकुआं क्षेत्र में घटित उपरोक्त नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण करने हेतु संबंधितों को सख्त निर्देश दिए गए। जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण एवम् श्री डी0 एस0 फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में अभियोगो के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे लगभग 200-300 सी0सी0टी0वी0 कैमरो का अवलोकन करते हुए अभियुक्तगणो की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 19.04.2024 को पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि साहब एक पति पत्नी का जोड़ा लक्ष्मी मंदिर के पास आने जाने वाले लोगों को एक सोने का लोकिट दिखाकर बिना बिल के सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं। जिस पर चोरी की माल बेचने पर शक होने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महालक्ष्मी मंदिर बेरीपङाव पहले एक पेड़ के नीचे एक पुरुष और एक महिला को पकड़ लिया गया। दोनो की तलाशी करने पर पुरुष की जेब में एक पर्स में एक अदद ए.टी.एम. कार्ड एसबीआई कार्ड CHANDAN S BISHT मय एक डायरी कागज में पिन से लिखा, बरामद हुआ।
महिला की तलाशी में एक पर्स में एक लॉकेट पीली धातु का बरामद हुआ।
दोनो अभियुक्तगणो को थाने पर लाकर नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा थाना लालकुआ पर पंजीकृत मु0एफआईआर नम्बर -50/24 तथा मु0एफआईआर नम्बर 112/24 से सम्बन्धित उपरोक्त घटना को कारित करना बताया। अभि0गणो की निशानदेही पर अभि0 मुनेन्द्र सिंह के घर से एक अदद लेपटाप LENEVO मार्का मय एक अदद चार्जर एवं नकबजनी में प्रयुक्त औजार एक अदद कटर मशीन POWER TOUCH मार्का मय ब्लेड, 13 अदद ब्लेड गोल, एक अदद छेनी, 02 अदद कटर प्लासनुमा छोटे- बङे, एक अदद प्लास, 02 अदद हेक्सा ब्लेड, 02 अदद हथौङी, चाबी 10-11 नंबर- 01 अदद, एक अदद लोहा रोड मय हुक तथा अभि0 अनुष्का से एक अदद नथ, एक अदद मंगटीका मय चैन, एक जोङा कर्णफूल, समस्त पीली धातु व मंगलसूत्र के 06 दाने पीली धातु, एक अदद मोबाईल फोन Korbonn मार्का, 02 जेन्टस 01 लेडीज घङी और चांदी का एक सिक्का, चैक बुक और आधार कार्ड और रु 40,000/- बरामद कराये।
अपराध करने का तरीका
अभि0गण मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू यादव एवं अनुष्का चन्देर बिहार दिल्ली के रहने वाले हैं। जो वर्तमान में गोपीपुरम हल्दूचौङ में किराये के मकान पर पति पत्नी के तौर पर रह रहे हैं। अभि0गण द्वारा हल्दूचौङ पंचायतघर के पास कपङे की अस्थायी दुकान लगायी थी। दोनो पति पत्नी फेरी करने के बहाने अपने आसपास के इलाके में स्थित बंदघर जिसमें ताले लगे हो उनको दिन के समय चिन्हित किया जाता हैं। अभि0 मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू यादव अपनी पत्नी अनुष्का को साथ लेकर दिन के समय आसपास के क्षेत्र की बंद घरों को देख लेता था। अभि0 मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू ऐसे चिन्हित बंद ताले लगे घर में रात्रि में अपने पास रखे औजारों से हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाता था और उसकी पत्नी बाहर लोगो पर निगरानी करती हैं। उसके बाद चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकङो में धीरे-धीरे कर कर बेचते रहते हैं। चोरी करने के कुछ दिनो बाद ही उसी इलाके में अपना कमरा बदलकर रहते हैं।
…