रामनगर के शिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर से निकली श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के शिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर से निकली श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

रामनगर के शिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर से निकली शोभायात्रा ने पूरे शहर का वातावरण किया, भक्तिमय, मथुरा,आगरा, वृंदावन, मुरादाबाद, बरेली, काशीपुर, हरिद्वार आदि से आये कलाकारों ने झांकियों में अपनी प्रस्तुति देकर सबको किया अचंबित।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

 

 

रामनगर में रविवार की शाम रामनगर के सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट के तत्वाधान में नगर में हनुमान जयंती के उपलक्ष में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का नगर में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया तथा पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया, शोभा यात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने भगवान की विभिन्न लीलाओं का झांकी के माध्यम से मंचन करते हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया ,बालाजी मंदिर के महंत डाक्टर शुभम गर्ग ने बताया हर वर्ष की भांति इस बार भी है शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

 

उन्होंने बताया कि सोमवार को मंदिर में संकट मोचन हवन का आयोजन किया जाएगा तथा मंगलवार को मंदिर परिसर में दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन करने के साथ शाम को 56 भोग का प्रसाद का वितरण एवं आरती के बाद इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, उन्होंने सभी भक्तों पर इन कार्यक्रमों में पहुंचने की अपील की है।