एसपी क्राइम नैनीताल ने लिया कोतवाली हल्द्वानी एवम थाना काठगोदाम के विवेचकों का आदेश कक्ष, दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

एसपी क्राइम नैनीताल ने लिया कोतवाली हल्द्वानी एवम थाना काठगोदाम के विवेचकों का आदेश कक्ष, दिए निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 24.04.2024 की रात्रि में श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी एवम थाना काठगोदाम के विवेचकों का ओ0आर0 लिया गया। गोष्ठी में श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी सहित हल्द्वानी/ काठगोदाम के थानाप्रभारी व विवेचक उपस्थित रहे। विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निम्न निर्देश दिए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  जागरण फोरम में मुख्यमंत्री धामी का दो-टूक संदेश: निर्णायक फैसलों से उत्तराखंड बना रहा है भविष्य की मजबूत नींव।

 

● कोतवाली हल्द्वानी व काठगोदाम में 6 माह अथवा एक वर्ष से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं/पार्ट पेंडिंग/पुनर्विवेचना की समीक्षा की गई। सम्बन्धित उपनिरीक्षकों के निर्देशित किया कि विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाय।
● विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार एवम अभियोग की गंभीरता को देखते हुए सफल निस्तारण करें।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

● ऑनलाइन जन सेवाओं से संबंधित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें।
● थाना क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखें। बाहर से आकर रह रहे कबाड़ी,फड़, ठेली व्यवसाय आदि का सत्यापन करें।
● थाना क्षेत्र में चोरी और अन्य घटनाओं पर रोकथाम हेतु प्रभावी गश्त करें। प्रभारी समेत चौकी प्रभारी व रात्रि अधिकारी लगातार क्षेत्र में मूवमेंट में रहें।

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

 

 

मीडिया सैल
जनपद नैनीताल।