श्री श्याम बाबा की असीम कृपा से 22 वर्षो बाद *श्री श्याम महोत्सव सुबह खाटू श्याम भव्य निशान यात्रा के रूप मे शुरुआत हुई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
श्री श्याम बाबा की असीम कृपा से 22 वर्षो बाद *श्री श्याम महोत्सव सुबह खाटू श्याम मंदिर से 8 बजे भव्य निशान यात्रा के रूप मे शुरुआत हुई *श्री खाटू श्याम मंदिर* भवानीगंज से आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री रामलीला मंच पर समापन हुआ जिसके पश्चात भक्तों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था हुई।
*रात्रि 7 बजे* से *भव्य भजन संध्या* का आयोजन किया गया है जिसमे श्याम जगत के सबसे बड़े सेवक *श्री नन्द किशोर शर्मा जी*(गुरु जी) अपनी मीठी मीठी वाणी से बाबा श्याम का गुणगान करेगे।
इसी श्रृंखला में *श्याम रसोई* में *भोजन प्रसादी* का भी आयोजन किया गया है जिसमे आप और आपका कुटुंब प्रशादी ग्रहण करके पुण्य लाभ अर्जित करे।
शिवि पारस अमन राजा निमित मयंक अभिषेक ऋषभ अंशुल सागर शिखर आदि सदस्य उपलब्ध रहे।
आशा करते है आप हमारा निवेदन
स्वीकार करके मोटेश्वर परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
🙏🙏🙏🙏
निवेदक:
*श्री बाबा मोटेश्वर सेवा दल*
*रामनगर*