रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर– जिले के निकटवर्ती बिलासपुर में उस समय त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई,जब घर की छत पर खड़े एक 16 वर्षीय युवक ने सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों पर पानी से भरे गुब्बारे फैंकने का प्रयास किया। बिलासपुर के एक गांव खेड़ी में होली के दिन 16 वर्षीय सचिन अपने घर की छत पर चढ़कर सड़क से गुजर रहे लोगों पर पानी से भरे गुब्बारे फैक रहा था। गुब्बारा फैंकने की कोशिश कर रहे सचिन का पैर फिसल गया, और वहां दो मंजिला मकान से नीचे गिर गया। जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गिरने की आवाज़ सुनकर उसके परिजन बाहर दौड़े और देखा कि सचिन नीचे गिरा हुआ है। उसके सर से खून बह रहा था।अनन फनन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर।मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।लोग होली का त्योहार मनाया भूल गए। सचिन के पिता विक्रम सिंह ने बताया कि वह नौवीं कक्षा का छात्र था। उसके आलावा उसके परिवार में दो पुत्रियां हैं। सचिन इकलौता बेटा था। सचिन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।खबर लिखे जाने तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।























