“कड़ी कार्रवाई: अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ ऊधमसिंह नगर प्रशासन का कठोर स्टैंड”।

ख़बर शेयर करें -

“कड़ी कार्रवाई: अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ ऊधमसिंह नगर प्रशासन का कठोर स्टैंड”

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक-10.05.2024 को तहसील रूद्रपुर में लालपुर पर राजस्व, पुलिस बल एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा श्रीमती फरीदा पत्नी जलालुद्दीन महराया रोड निकट देवस्थलीय कॉलेज लालपुर रूद्रपुर द्वारा अनाधिकृत रूप से लगभग 3 एकड भूमि विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सुरक्षा हेतु चलाया गया प्रवर्तन अभियान, 20 चालान, 40 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त।

 

 

उपाध्यक्ष, रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। प्राधिकरण की ओर से अधि0अभि0, अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी उपस्थित रहें।