“जिप्सी में भीषण आग: पर्यटक सुरक्षित, दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया।

ख़बर शेयर करें -

“जिप्सी में भीषण आग: पर्यटक सुरक्षित, दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ – बैलपड़ाव मोटर मार्ग पर आज सुबह 6:00 बजे एक जिप्सी में आग लगने की घटना सामने आई। इसमें जिप्सी में सवार सभी पर्यटक तत्काल सुरक्षित बाहर निकल गए। दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया। एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली ने बताया कि आग की वजह तकनीकी कमी थी। स्थिति में किसी भी चोट या नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  *🔥 SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० का साफ़ हुक्म —अपराधी नही बख्से जाएंगे* *🔥 किराए की बात थी, नीयत चोरी की निकली — SSP का कहर, शातिर चोर बक्सा में जेवरात सहित हुआ गिरफ्तार* *SSP नैनीताल की सख़्त चेतावनी — घर में किराएदार रखें, आंख बंद नहीं, सत्यापन ज़रूरी*

 

 

वहीं सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया फिलहाल सभी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं पूरे मामले में एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली ने बताया जिप्सी में आग तकनीकी कमी के चलते लगी लेकिन समय रहते हुए पर्यटक जिप्सी से बाहर निकल गए थे जिप्सी पूरी तरह से जल गई है, पर्यटकों को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक भेजा गया स्थिति पूरी तरह से सामान्य है, फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा घटना के संबंध में रिपोर्ट बनाई जा रही है