हैरिया गांव में एमओयू समझौते के चलते भीमताल के डायरेक्टर ने किया दौरा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक २१ मार्च २०२२ को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर एमसी लोहनी की अगवाई मैं ग्राम हैरिया गांव में एमओयू समझौते के चलते दौरा किया किया। जिसमे विश्वविद्यालय के कृषि विभाग टीम ने गांव में विद्यार्थियों के साथ मिल कर व्रक्षायुर्वेद में लिखित हर्बल कुनाप जल को बनाया एवं गांव वासियों को भी बनाना सिखाया। साथ ही डॉक्टर एस पी एस बेनीवाल, एशियन एग्री हिस्ट्री फाउंडेशन के संस्थापक ने दूरभाष द्वारा गांव वासियों को कुणाप जल की विधि से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

 

इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती कमला आर्य, मेंबर श्रीमती चंद्रकला एवं अन्य गांव वासी ,कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान, डा दीपा नैनवाल, श्रीमती मंजूषा, रजत बेलवाल, सुमित भंडारी आदि मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर — रामनगर में जुआरियों पर शिकंजा, 29 गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *