अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी, गुलजार पुर वन क्षेत्र के N 3में अवैध खनन करते हुए वन प्रभाग की टीम द्वारा पकडा गया।

ख़बर शेयर करें -

अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी, गुलजार पुर वन क्षेत्र के N 3में अवैध खनन करते हुए वन प्रभाग की टीम द्वारा पकडा गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार पर लग रही है लगाम,* *नैनीताल पुलिस ने चलाया है नशा उन्मूलन अभियान,* *कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी ने 190 नशीले इंजेक्शनों संग 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

 

गुलजार पुर वन क्षेत्र के N 3में अवैध खनन करते हुए आज दिनांक 16/05/2023को लगभग 5.30pm पर रामनगर रेंज तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। वन अभिरक्षा में लेकर रामनगर भंडार गृह मै अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान अवैध ब्रांडेड शराब और कच्ची शराब का पकड़ा जखीरा।

 

 

 

कार्यवाही में इमरान वन दरोगा के नेतृत्व में तारीक हमीद वन दरोगा, गुलज़ार पुर का स्टाफ तथा वन सुरक्षा बल तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर शामिल रहा श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।