वीकेंड यातायात प्लान दिनांक-18/19.05.2024 (शनिवार / रविवार) शहर हल्द्वानी, जनपद-नैनीताल।

ख़बर शेयर करें -

वीकेंड यातायात प्लान दिनांक-18/19.05.2024 (शनिवार / रविवार) शहर हल्द्वानी, जनपद-नैनीताल*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

शहर हल्द्वानी से नैनीताल / भीमताल की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

■ *बरेली रोड से नैनीताल / भीमताल की ओर जाने वाले वाहन* तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

 

 

■ *रामपुर रोड से नैनीताल / भीमताल की ओर जाने वाले वाहन* शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ *कालाढुंगी रोड से नैनीताल / भीमताल की ओर* जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

 

 

■ *वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को* यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक *पूर्ण रूप से वर्जित* रहेगा।

अतः समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से *अनुरोध* है कि वे *शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का पालन कर नैनीताल/भीमताल रोड में प्रवेश करें।*

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

 

*नोट-* यात्रा रूट में वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी आने वाले पर्यटक वाहनों को गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा, वहाँ से *शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।*