रामनगर महाविद्यालय में आओ हम सब मिलकर योग का, शूरू करे अभियान।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर महाविद्यालय में आओ हम सब मिलकर योग का, शूरू करे अभियान।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में नि:शुल्क योग शिविर शुरू हो चुका है।योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग द्वारा दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता अभियान ‘आओ हम सब योग करें’ के तहत निशुल्क योग शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में प्रथम जीएफए कप का भव्य आयोजन, 21 विद्यालयों ने लिया भाग।

 

 

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य कर अधिकारी रामनगर मितेश्वर आनन्द,योग प्रभारी डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल व समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी ने मॉं सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।योग शिविर में योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी द्वारा प्रथम दिवस पर सरल योग आसन,प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इसके पूर्व समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।योग प्रभारी शिविर संयोजक डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल ने शिविर के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की विशेष अपील: क्रिसमस और नव वर्ष पर सुरक्षा को प्राथमिकता दें

 

 

 

 

मुख्य अतिथि मितेश्वर आनन्द ने मानव जीवन में योग के महत्व को बताकर शिविर के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।21मई से 21जून तक आयोजित होने वाले योग शिविर के निदेशक महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने समस्त विद्यार्थियों,प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कार्मिकों सहित स्थानीय जनमानस को शिविर में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन": एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

 

 

शिविर समन्वयक चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस.मौर्य व डॉ.डी.एन.जोशी, शिविर संयोजक योग प्रभारी डॉ. सुमन कुमार व डॉ.मूल चंद्र शुक्ल, योग शिक्षक डॉ.नितिन ढोमणे व योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी ने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।योग शिविर में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थी सपना शर्मा, मीनाक्षी रौतेला, विनीता सैनी, मोनिका पांडे, हरजीत सिंह, मनीष गोला, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे