रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें 14 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की और तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें 14 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की और तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

आपको बता दें रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें 14 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की और तीन अभियुक्त का रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा है अभी दो अभियुक्त फरार बताई जा रहे हैं

रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंम्प, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर, बरेली, रामपुर आदि से चुराई 14 मोटरसाईकिल बरामद।

आरोपियों द्वारा चोरी की मोटर साईकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किया जा रहा था गुमराह।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

 

 

 

रुद्रपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें धारा 379 भादवि, मुकदमा एफआईआर संख्या 108/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात, मुकदमा पंजीकृत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के द्वारा निर्देश दिए गए जिसमें एडिशनल एसपी मनोज कत्याल एवं सीओ सिटी रूद्रपुर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़े के निर्देशन में कोतवाली रुद्रपुर को निर्देशिन मैं टीम का गठन किया गया जिसमें कोतवाल धीरेंद्र कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया जिस पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने दौरा ने चेकिंग मैं 14 मोटरसाइकिल और तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया

यह भी पढ़ें 👉  आपदा न्यूनीकरण पर सख्त सरकार, एक हफ्ते में विभागीय एक्शन प्लान।

 

 

 

एफआईआर संख्या 244/2024 धारा 379 भादवि, मुकदमा एफआईआर संख्या 250/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे।उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया। दिनांक 19-5-2024 को दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते पर मोटरसाईकिल चोरी गैंग के तीन शातिर चोरो को धर दबोचा। अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा उनके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे फर्जी नंबर प्लेट भी कब्जे में लिये गये। अभियुक्तगणों द्वारा कुछ अन्य मोटरसाईकिल भी चोरी करना बताया अभियुक्तगणों से थाना रुद्रपुर पर विस्तृत पूछताछ की गई तथा अभियुक्तगणों की निशादेही पर करतार रोड से आगे उंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 12 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद हुई। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाईकिलें चुराते है वे लोग रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

 

 

 

 

और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे तथा गाड़ियां चोरी कर झाड़ियों में छिपा देते थे तथा माहौल शांत होने पर अपनी मजबूरी बताकर उन्हें जरुरतमंदो को औने पौने दामों में बेच देते थे। उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को 14 चोरी की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 34/411/414/420/465/468/471 की वृद्धि कर मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

 

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-नदीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौ० टांडा हूरमतनगर थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
2-अमन पुत्र राजू निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा बाल्मीकि बस्ती थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर
3-आकाश बाल्मीकि पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा बाल्मिकी बस्ती रुद्रपुर उधमसिंहनगर

बरामद मोटरसाईकिल का विवरण-

1-मोटरसाईकिल होंडा साईन रजि० नंबर UK6AC4367 चेचिस नंबर ME4JC36JC7846327 संबंधित मुकदमा एफआईआर संख्या 108/2024 धारा 379 भादवि थाना रुद्रपुर से संबंधित

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूकेएमआरसी बोर्ड की 35वीं बैठक, ई-बीआरटीएस एलीवेटेड कॉरिडोर पर सैद्धांतिक सहमति।

2-मोटरसाईकिल होंडा साईन रजि० नंबर UP26AR9246 चेचिस नंबर ME4HC152KPG142225 संबंधित मुकदमा एफआईआर संख्या 244/2024 धारा 379 भादवि थाना रुद्रपुर से संबंधित

3-मोटरसाईकिल होंडा टविस्टर रजि० नंबर UK06U3546 चेचिस नंबर ME4JC475LB7026364 संबंधित मुकदमा एफआईआर संख्या 659/2023 धारा 379 भादवि थाना रुद्रपुर से संबधित

4-मोटरसाईकिल होंडा लीवो रजि० नंबर UK06AT5879 चेचिस नंबर ME4JC718LJT052739 संबंधित मुकदमा एफआईआर संख्या 250/2024 धारा 379 भादवि थाना रुद्रपुर से संबंधित

5- मोटरसाईकिल स्पलैंडर रजि() नंबर UP25BH3739 चेचिस नंबर MBLHA10BMEHM00790 थाना शेरगढ़ जनपद बरेली के मुकदमा एफआईआर संख्या 97/2024 धारा 379 भादवि से संबंधित

6-मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर रजि० नंबर UK06AH7670 चेचिस नंबर MD2A15BZXFRH58519 थाना खटीमा क्षेत्र से चोरी

7-मोटरसाईकिल स्पलैंडर प्लस रजि० नंबर UK06AT 4282 चेचिस नंबर MBLHAR080JHH37716 रुद्रपुर से चोरी।

8-मोटरसाईकिल स्पलैंडर UK06AX 2284 चेचिस नंबर MBLHAW082KHF82165 थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से चोरी।

9-मोटरसाईकिल स्पलैंडर UK06AP7462 चेचिस नंबर MBLHAR087HHL00268 थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से चोरी।

10-मोटरसाईकिल स्पलैंडर रजि० नंबर UP25BX4861 चेचिस नंबर MBLHA10CAFHL67271 थाना किच्छा क्षेत्र से चोरी।

11-मोटरसाईकिल प्लैटिना रजि0 नंबर UK06U9575 चेचिस नंबर MDRDDDZZZUPJ60235 थाना गरदपुर क्षेत्र से चोरी

12- मोटरसाईकिल पैशन प्रो० चेचिस नंबर MBLHA 10EWBGD54758

13- मोटरसाईकिल बजाज सीटी 100 चेचिस नंबर DUFBLE77196

14- मोटरसाईकिल केटीएम चेचिस नंबर MD2JYCYLIKC017172