गुलदार के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद शाहिल – संवाददाता

मालधन में ग्रामीणों के पशुओ पर गुलदार के एक के बाद एक हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला बीती रात्रि तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज पतरामपुर मालधन का हैं। जब चंद्रपाल की गोट में बांधे पशुओ ओर गुलदार ने हमला कर दिया जानवरो की आवाज को सुनकर जब चंद्रपाल ने शोर मचाया तो गुलदार भाग गया गुलदार के हमले में चंद्रपाल की दो गए जख्मी हो गईं हैं। गुलदार के लगातर आवादी में आकर ग्रामीणों के पशुओ पर हमलो से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

मालधन के ग्रामीण लम्बे समय से गुलदार को पिंजरा लगा कर पकड़ने की गुहार लगा रहे है लेकिन वन विभाग कोई भी कारगर कार्यवाही करता नजर नही आ रहा हैं। अगर जल्द ही वन विभाग कोई कारगर कदम नही उठाता हैं। तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती हैं। वही तराई पश्चिमी डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *