दिनांक-30/05/2024 को वी0वी0आई0पी0  के आगमन पर डायवर्जन प्लान

ख़बर शेयर करें -

दिनांक-30/05/2024 को वी0वी0आई0पी0  के आगमन पर डायवर्जन प्लान

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

1- नैनीताल शहर से बाहर को जाने वाले ट्रैफिक रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्जन कर कालाडुगीं को भेजा जायेगा।

2- रानीखेत, अल्मोडा व पिथौरागढ़ से भवाली को आने वाला ट्रैफिक वी०वीआई०पी० महोदय के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी को आयेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

 

 

3- हल्द्वानी से भवाली भीमताल की तरफ आने वाला ट्रैफिक वाया ज्योलीकोट आयेगा।

4- फ्लीट के जाने के पश्चात भवाली से हल्द्वानी को जाने वाल ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

 

 

 

5-नैनीताल से अल्मोडा को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 09.00 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब को जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

6-भारी वाहनो का आवागमन वी०वी०आई०पी० प्रोग्राम तक पूर्णतः बन्द रहेगा।

7- भवाली, भीमताल से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 08.00 बजे तक ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी को जायेगा।