गिरफ्तारी के बाद हाथ जोड़कर बोले, नशे में चूर होकर दिया घटना को अंजाम।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – बीती 19 मार्च को थाना क्षेत्र अंतर्गत रम्पुरा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही विजेंद्र शर्मा को एक व्यक्ति ने चौकी पहुंचकर सूचना दी कि चौकी की बगल में ही मंदिर के पास युवक शराब के नशें में चूर होकर हुड़दंग मचा रहे।इस सूचना पर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने मौके पर पहुंचकर अपने कर्तव्य निष्ठ का पालन करते हुए हुड़दंग मचा रहे युवकों को समझने का प्रयास किया गया। लेकिन हुड़दंगियों द्वारा सिपाही विजेंद्र शर्मा पर निर्मम तरीके से लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।इस हमले में सिपाही को गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सिपाही के सिर में 18 टांके व बाया पैर फैक्चर है और सिपाही के शरीर पर काफी गंभीर चोटे भी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने बारिश के चलते मार्ग में फंसे यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया गंतव्य।

 

कोतवाली पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर मुकदमा संख्या 180/2022 147- धारा 149,186, 332, 353, 336, 504, 506,148, 333, 324, 307 आईपीसी बनाम शिवम उर्फ बाली, सहित सात आरोपियों के खिलाफ 20 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया।इस मामले की विवेचना प्रभारी चौकी रम्पुरा एस आई मंगल सिंह को सौंपी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह अभय कुमार सिंह के कुंशल नेतृत्व में कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई।

 

पुलिस टीम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस टीम ने बीती 20 मार्च को इस घटना के वायरल वीडियो से आरोपियों को तस्दीक कर लिया। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मामले के मुख्य आरोपी शिवम उर्फ बाली व रवि उर्फ भूपेंद्र कोली को आज खानपुर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा दाबिश दी जा रही है। वहीं मामले में नामजद आरोपियों व प्रकाश में आये आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट हासिल कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की गिरफ्त में आए रवि उर्फ भूपेंद्र कोली पुत्र कल्लू राम निवास रम्पुरा वार्ड नंबर 21, शिवम उर्फ बाली पुत्र पप्पू निवासी वार्ड नंबर 23 रम्पुरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से दबने वाली महिला का शव SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया बरामद।

 

जबकि इससे पूर्व पुलिस ने इस मामले में आरोपी गौरव पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 23 बैकरी वाली गली और बंटी कोली पुत्र बाल किशन निवासी वार्ड नंबर 23 रम्पुरा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आज गिरफ्तार किए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा व घटना का वीडियो भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी, बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, रम्पुरा चौकी प्रभारी मंगल सिंह, आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कडपाल, एस आई कोतवाली हरविंदर सिंह, सिपाही महेंद्र कुमार, अमित जोशी, प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र सिंह बोरा, चन्द्र प्रकाश, किशन सिंह, भूपेंद्र आर्या एस ओ जी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *