*भवाली पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार*
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में *प्रभारी निरीक्षक भवाली डी0 आर0 वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07/06/2024 को कोतवाली भवाली पुलिस द्वारा NBW वाद सं0 905/2021 धारा 457/380/411 IPC से सम्बन्धित *वारण्टी संजय कुमार* पुत्र गिरीश चंद्र निवासी डॉब ल्वेशाल भवाली थाना भवाली जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष को दबिश देकर अभियुक्त के मसकन से *गिरफ्तार* कर मा0 न्यायालय पेश किया गया।
*गिरफ्तारी टीम*
*1.अपर उ0नि0 भूपेंद्र बिष्ट*
*2.कानि 530 राम सिंह राणा*
*3.कानि 465 रमेश कुमार*