तमंचा, चाकू और चोरी के माल के साथ 3 चोर गिरफ्तार, कुण्डेश्वरी क्षेत्र में चोरी की घटना का खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

तमंचा, चाकू और चोरी के माल के साथ 3 चोर गिरफ्तार, कुण्डेश्वरी क्षेत्र में चोरी की घटना का खुलासा।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

काशीपुर में आज तंमचा, चाकू व चोरी के माल के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत द्वारिका विहार में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना पर मुख्य सचिव सख्त, समयबद्ध पूर्णता के निर्देश

 

आपको बताते कि एसपी अभय सिंह ने बताया कि खुलासे को गठित टीम ने आज बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी रमपुरा थाना काशीपुर, संजय कुमार पुत्र छत्रपाल निवासी रम्पुरा थाना काशीपुर, सोनू सिंह पुत्र खिलेन्द्र सिंह निवासी रम्पुरा थाना काशीपुर को अवैध तमंचा व चाकू के साथ तथा साथ गिरफ्तार कर उन की निशानदेही पर चोरी का माल एक गुलोबंद पीली धातू, एक अदद नथ पीली धातू, एक अदद मांग टीका पीली धातू, एक एलईडी टीवी सैमसंग कम्पनी 26 इंच, एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व चाकू बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने हेतु कॉर्बेट प्रशासन व ग्रामीणों के साथ जागरूकता बैठक आयोजित।

 

 

 

पुलिस के मुताबिक तीनों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी चौकी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक श्री कंचन पड़लिया, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, जगदीश पपनै व जगदीश प्रसाद थे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी विवेकानन्द का संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है-मुख्यमंत्री।