तमंचा, चाकू और चोरी के माल के साथ 3 चोर गिरफ्तार, कुण्डेश्वरी क्षेत्र में चोरी की घटना का खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

तमंचा, चाकू और चोरी के माल के साथ 3 चोर गिरफ्तार, कुण्डेश्वरी क्षेत्र में चोरी की घटना का खुलासा।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

काशीपुर में आज तंमचा, चाकू व चोरी के माल के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत द्वारिका विहार में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

आपको बताते कि एसपी अभय सिंह ने बताया कि खुलासे को गठित टीम ने आज बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी रमपुरा थाना काशीपुर, संजय कुमार पुत्र छत्रपाल निवासी रम्पुरा थाना काशीपुर, सोनू सिंह पुत्र खिलेन्द्र सिंह निवासी रम्पुरा थाना काशीपुर को अवैध तमंचा व चाकू के साथ तथा साथ गिरफ्तार कर उन की निशानदेही पर चोरी का माल एक गुलोबंद पीली धातू, एक अदद नथ पीली धातू, एक अदद मांग टीका पीली धातू, एक एलईडी टीवी सैमसंग कम्पनी 26 इंच, एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व चाकू बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो अकादमी, रामनगर ने नैनीताल जिला चैंपियनशिप में लहराया परचम, जीते 19 पदक।

 

 

 

पुलिस के मुताबिक तीनों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी चौकी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक श्री कंचन पड़लिया, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, जगदीश पपनै व जगदीश प्रसाद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट