तीन डाककर्मियो के स्थानान्तरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी।

ख़बर शेयर करें -

तीन डाककर्मियो के स्थानान्तरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। डाकघर की स्थानीय मुख्य शाखा से तीन डाककर्मियो के स्थानातंरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी गयी। शनिवार को रानीखेत रोड स्थित डाकघर मे समपन्न संक्षिप्त विदाई कार्यक्रम मे यहॉ से अलग-2 स्थानो पर स्थानातंरण होकर जाने वाले पोस्टमैन आर्दश कुमार यादव, डाककर्मी सुषमा डोभाल व प्रीति के द्वारा अपने सेवाकाल किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन का बड़ा निर्णय, मासिक स्टेट प्रगति बैठक के निर्देश

 

 

 

बेहतरीन व सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुये पोस्ट मास्टर गुलजार हुसैन व समाजसेवी डॉ. जफर सैफी के द्वारा तीनो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  विंटर कार्निवाल व नववर्ष से पहले नैनीताल में हाई सिक्योरिटी अलर्ट* *DGP उत्तराखण्ड की सीधी मॉनिटरिंग में SSP मंजुनाथ टीसी का कड़ा एक्शन — बॉर्डर से शहर तक सघन चेकिंग, सोशल मीडिया पर पैनी नजर* *विदेशी सैलानियों हेतु C फॉर्म भरना अनिवार्य, अन्यथा होटल संचालकों पर कार्यवाही*

 

 

 

इस मौके पर समाजसेवी डॉ. जफर सैफी, हेड पोस्ट मास्टर गुलजार हुसैन, रमेश खुल्वे, यतेन्द्र यादव, पंकज मिश्रा, हर्षपाल सिंह, हेम लता, मनोज कुमार, चन्द्रशेखर गोस्वामी, वेद प्रकाश, गुरूचरण सिंह, संजय, गुलशन महाराज, दलवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि डाककर्मी मौजूद रहे।