ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

मंगलवार की सुबह, रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चिलकिया क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जिसमें 21 वर्षीय युवक अल्ताफ नामक व्यक्ति की जान सांप के हमले में गई। अल्ताफ को सांप के रेस्क्यू के दौरान जहरीले सांप ने काट लिया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद समय में उनके परिवार में गहरा शोक है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

 

यह घटना रामनगर में चार दिनों में सांप के हमले से हुई तीसरी मौत है। पिछले चार दिनों में पीरूमदारा क्षेत्र में भी दो बच्चों की सांप के डसने से मौत हो गई थी। ये परिवार मध्य प्रदेश से यहां मजदूरी करने आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

अल्ताफ के चाचा तालिव ने बताया कि उन्हींने अपने भतीजे को सांप के रेस्क्यू के लिए भेजा था, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान चली गई।