जनपद पौड़ी- श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत अलकनंदा नदी में बह रहे महिला के शव को SDRF ने बाहर निकालकर किया जिला पुलिस के सुपर्द।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिनाँक 04 जुलाई 2024 कोतवाली श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि श्रीनगर में कॉन्वेंट स्कूल के पास अलकनंदा नदी में एक महिला बहकर आ रही है।
उक्त सूचना पर HC अजीत मुयाल के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में बहती महिला को किनारे लाया गया। उक्त महिला की मृत्यु हो चुकी थी, टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से उनके शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस का सुपर्द किया गया।
मृतक का विवरण:- शाखा देवी, उम्र- 82 वर्ष, निवासी- अलकनंदा विहार, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।