आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध शराब भट्टियाँ नष्ट, 3500 किलोग्राम लहन और 55 लीटर कच्ची शराब बरामद।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध शराब भट्टियाँ नष्ट, 3500 किलोग्राम लहन और 55 लीटर कच्ची शराब बरामद।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

रामनगर में मालधन तुमडिया डैम के किनारे जंगलों में आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में आबकारी टीम ने दबिश दी। इस दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब भट्टियाँ तोड़ी गईं, शराब बनाने के उपकरणों को समूल नष्ट किया गया, और मौके से लगभग 3500 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया गया। इसके अलावा, मौके से लगभग 55 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई। इस कार्रवाई से अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

आज दिनांक 6/7/2024 को जिला अधिकारी नैनिताल एवम संयुत आबकारी आयुक्त के निर्देशन में एवम जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रामनगर में मालधन तुमडिया डैम के किनारे जंगलों मे आबकारी टीम ने दबिश दी दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब भट्टी यां तोड़ी गई साथ ही मे मौके पर टीम ने शराब बनाने के उपकरणों को समूल नष्ट किया और मौके से लगभग 3500 kg लहन भी नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

 

और मौके से लगभग 55लीटर कच्ची शराब खाम बरामदी की गई उक्त शराब को कब्जे में लेकर टीम ने अवैध शराब बनाने वाले तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज करते हुऐ उक्त तस्करों के खिलाफ तब्दिश की कार्यवाही शुरु की जा रही है टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही कुंवर बोहरा पी आर डी जवान और वाहन चालक भूपेंद सिंह आदि मौजूद रहे।