किरोड़ा नाले में मैक्स वाहन दुर्घटना, 7 लोगों को बचाया गया, 2 की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

 किरोड़ा नाले में मैक्स वाहन दुर्घटना, 7 लोगों को बचाया गया, 2 की तलाश जारी।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

एसडीआरएफ, पुलिस द्वारा रैस्क्यू कर लोगों को निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि मौके पर।

 

 

उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में 4 घायलों को लाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। एक महिला की मृत्यु होने की सूचना।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की बड़ी सौगात: 188.90 करोड़ की विकास और आपदा राहत योजनाओं को मंजूरी।

 

 

उप जिलाधिकारी टनकपुर से प्राप्त सूचना अनुसार अवगत कराया जा रहा है कि प्राप्त सूचना अनुसार वाहन में कुल 9 लोग थे जिसमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

2 लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है