रामनगर पुलिस ने शातिर चोर को चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस ने शातिर चोर को चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

वादी  ललित सिंह नेगी s/o राम सिंह नेगी निवासी हाल c/o जगदीश बसनाल विजय टैन्ट हाऊस के पास रानीखेत रोड़ लखनपुर स्थायी –ग्राम अजोली मल्ली सल्ट अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 16.08.27 को थाना उपस्थित आकर दिनांक 15.08.2024 की रात को उसकी मोटरसाइकिल UK-19-2434 होंडा होरनेट को रानीखेत रोड़ पर P.W.D. के वर्कशाप के पास से चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की। उक्त शिकायत के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 252/24 धारा 303(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कड़े निर्देश व कार्यवाही से नशे के तस्करों में खलबली, गिरफ्तारी का सिलसिला जारी, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार, अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, 01 चरस तस्कर भी गिरफ्तार।

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वाहन चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के अनुपालन में श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए एक युवक को वादी की चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ जीआईसी मैदान खताड़ी रामनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 14 फरवरी को होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन, तैयारियों की समीक्षा जारी।

गिरफ्तारी-
सूरज आर्या पुत्र प्रकाश चन्द आर्या निवासी टेडा रोड लखनपुर रामनगर जनपद नैनीताल

बरामदगी-
मोटर साइकिल UK-19-2434 होंडा होरनेट

पुलिस टीम-
1. उ0नि0 रेनू
2. कानि0 297 भूपेन्द्र सिंह
3. कानि0 836 संजय सिंह