मीडिया सेंटर में हुई महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर – मीडिया सेंटर की एक बैठक आज कार्यालय में मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान काशीपुर में कुछ तथा कथित पत्रकारों के द्वारा की जा रही ।अवैध बसूली की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी नें कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है। कुछ लोग जो अपने को पत्रकार बता कर लोगों को बेबजह परेशान कर रहे है, यह लोग काशीपुर मीडिया सेंटर से दूर दूर तक कोई वास्ता नही रखते है, ऐसे में इनके द्वारा किये जा रहे कृत्यों से काशीपुर मीडिया सेंटर बदनाम हो रहा है। जो बर्दाश्त से बाहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा।

 

महामंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि इस बाबत काशीपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। बैठक के दौरान पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे लोगों का काशीपुर मीडिया सेंटर पुरजोर विरोध करता है। इस दौरान शिव अवतार शर्मा, विकास गुप्ता, गुरविंदर सिंह चण्डोक, आरडी खान, विनोद भगत, सुनील शर्मा अभय पांडे, श्याम मिश्रा, राजेश शर्मा (भास्कर), दीप पाठक, कुन्दन विष्ट, आसिफ रजा, करन सिंह, सतीराम राणा, भगीरथ शर्मा, मुकुल मानव, नवीन अरोरा, राजेश शर्मा, अनिल शर्मा, जुगल किशोर जुग्गी, फरीद, जुगनू खान, समीर खान, मुकीम आलम आदि समेत काशीपुर मीडिया सेन्टर के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने की पीस कमेटी की बैठक, त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील।

 

इसके अलावा क्षेत्र में समाचार संकलन में जुटे काशीपुर मीडिया सेन्टर के अन्य सदस्यों ने भी बैठक में की हुई कार्यवाही पर अपनी सहमति व्यक्त की। काशीपुर मीडिया सेन्टर से जुड़े समस्त पत्रकार बंधुओं की सूची आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *